Current Affairs: विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हुई नई खोजों और प्रगति की ताज़ा खबरें आपको अपडेट रखती हैं हर पल

Current Affairs: विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हुई नई खोजों और प्रगति की ताज़ा खबरें आपको अपडेट रखती हैं हर पल

Current Affairs: भारत और दुनिया के ताज़ा समसामयिक घटनाक्रम और सामान्य ज्ञान की जानकारी यहाँ दी गई है। देश-विदेश की महत्वपूर्ण खबरें, राजनीतिक, आर्थिक, खेल और विज्ञान क्षेत्र की मुख्य खबरें समयानुसार उपलब्ध कराई जा रही हैं।

1. भारत की पुरुष U-17 टीम ने 2026 किस कप के लिए क्वालिफाई किया है?

A. AFC Under-17 Asian Cup / एएफसी अंडर-17 एशियाई कप
B. FIFA Youth Cup / फीफा यूथ कप
C. SAFF Junior Cup / सैफ जूनियर कप
D. Asian Games Youth Cup / एशियन गेम्स यूथ कप
Answer: A
Explanation:
भारत ने 2026 एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के लिए क्वालिफाई किया है।

2. APL को इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 में कौन-सा सम्मान मिला?

A. Sports League of the Year / स्पोर्ट्स लीग ऑफ द ईयर
B. Emerging Professional Event of the Year / उभरता हुआ पेशेवर आयोजन
C. Best New Sports Organizer / श्रेष्ठ नया खेल आयोजक
D. Premier Excellence Award / प्रीमियर उत्कृष्टता पुरस्कार
Answer: B
Explanation:
APL को ‘Emerging Professional Event of the Year’ पुरस्कार मिला।

3. NHAI और Jio किस प्रणाली को राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू करेंगे?

A. Drone-based surveillance / ड्रोन आधारित निगरानी
B. AI-based safety alert system / एआई आधारित सुरक्षा चेतावनी प्रणाली
C. GPS Smart Barricades / जीपीएस स्मार्ट बैरिकेड्स
D. Automatic Traffic Scanners / स्वचालित ट्रैफिक स्कैनर
Answer: B
Explanation:
दोनों संस्थान AI आधारित सुरक्षा चेतावनी प्रणाली लागू करेंगे।

4. सुल्तान अजलान शाह कप 2025 में भारत किस स्थान पर रहा?

A. Winner / विजेता
B. Runner-up / उपविजेता
C. Third Place / तीसरा स्थान
D. Fourth Place / चौथा स्थान
Answer: B
Explanation:
भारत मलेशिया में आयोजित इस कप में उपविजेता रहा।

इन्हें भी पढ़े.  Current Affairs: आज के करंट अफेयर्स में देश-विदेश की ताज़ा खबरें और बड़े अपडेट्स

5. 2026 अंतर्राष्ट्रीय समुद्री शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा?

A. Mumbai / मुंबई
B. Kochi / कोच्चि
C. Chennai / चेन्नई
D. Visakhapatnam / विशाखापत्तनम
Answer: B
? Explanation:*
कोच्चि को 2026 समुद्री शिखर सम्मेलन की मेजबानी मिली है।

6. 2025 का विश्व सर्वश्रेष्ठ एथलीट किसे चुना गया?

A. Neeraj Chopra & Richardson / नीरज चोपड़ा व रिचर्डसन
B. Duplantis & McLaughlin / डुप्लांटिस व मैक्लॉघलिन
C. Noah Lyles & Thompson / नोहा लाइल्स व थॉम्पसन
D. Jakub & Kipyegon / जकूब व किपयेगोन
Answer: B
Explanation:
आर्मंड डुप्लांटिस और सिडनी मैक्लॉघलिन को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया।

7. प्रधानमंत्री कार्यालय का नया नाम क्या रखा गया?

A. Sarkar Bhawan / सरकार भवन
B. Seva Kendra / सेवा केंद्र
C. Seva Teerth / सेवा तीर्थ
D. Lok Kalyan Sadan / लोक कल्याण सदन
Answer: C
Explanation:
नए पीएमओ का नाम ‘सेवा तीर्थ’ रखा गया है।

8. भारत में टीबी से मृत्यु दर 2015 के 28 प्रति लाख से घटकर 2024 में कितनी हो गई?

A. 10 per lakh
B. 15 per lakh
C. 21 per lakh
D. 25 per lakh
Answer: C. 21 per lakh
Explanation:
केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने बताया कि टीबी मृत्यु दर 28 से घटकर 21 प्रति लाख हो गई है।

9. CSIR वैज्ञानिकों ने किस क्षेत्र में नई विधि विकसित की?

A. Agriculture / कृषि
B. Water Splitting / जल विखंडन
C. Space Technology / अंतरिक्ष तकनीक
D. Quantum Computing / क्वांटम कंप्यूटिंग
Answer: B
Explanation:
वैज्ञानिकों ने जल विखंडन के लिए नई उन्नत विधि विकसित की।

10. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कब मनाया जाता है?

A. 1 December / 1 दिसंबर
B. 3 December / 3 दिसंबर
C. 5 December / 5 दिसंबर
D. 10 December / 10 दिसंबर
Answer: B
Explanation:
यह दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है।

इन्हें भी पढ़े.  GK Questions: 15 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर