Current Affairs: नीचे दिए गए प्रश्नोत्तर में केरल के अरलम तितली अभयारण्य से लेकर RAW प्रमुख पराग जैन की नियुक्ति तक की जानकारी दी गई है। इसमें पीएम संग्रहालय बैठक, जुलाई विद्रोह दिवस, नई पुस्तकें, साइबर ऑपरेशन, शिक्षकों की ई-अटेंडेंस, लीची निर्यात, गोडेल पुरस्कार, आदि कर्मयोगी योजना, प्रगति बैठक, नई राजदूत नियुक्ति और खेल वजीफा योजना जैसे विविध विषयों को समाहित किया गया है।
1. अरलम वन्यजीव अभयारण्य, जिसे अब अरलम तितली अभयारण्य कहा जाता है, किस राज्य में स्थित है?
(A) असम / Assam
(B) उत्तराखंड / Uttarakhand
(C) महाराष्ट्र / Maharashtra
(D) केरल / Kerala
उत्तर: (D) केरल / Kerala
Explanation: यह अभयारण्य केरल के कन्नूर जिले में स्थित है और इसे तितलियों के संरक्षण हेतु पुनः नामित किया गया है।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय की 47वीं वार्षिक बैठक की अध्यक्षता कहाँ की?
(A) जयपुर / Jaipur
(B) नई दिल्ली / New Delhi
(C) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam
(D) लखनऊ / Lucknow
उत्तर: (B) नई दिल्ली / New Delhi
Explanation: यह बैठक राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई जहाँ प्रधानमंत्री ने सांस्कृतिक धरोहर पर जोर दिया।
This meeting was held in the national capital New Delhi, where the Prime Minister emphasized cultural heritage.
3. किस देश ने 5 अगस्त को ‘जुलाई विद्रोह दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है?
(A) बांग्लादेश / Bangladesh
(B) भारत / India
(C) ईरान / Iran
(D) मलेशिया / Malaysia
उत्तर: (A) बांग्लादेश / Bangladesh
Explanation: यह निर्णय 1971 के आंदोलन की स्मृति में लिया गया है, जिसे देश की स्वतंत्रता की नींव माना जाता है।
4. ‘अंबेडकर के संदेश’ नामक हाल ही में प्रकाशित पुस्तक किसने लिखी है?
(A) डीएस वीरैया / D. S. Veeraiah
(B) सुधीर मेहता / Sudhir Mehta
(C) पंकज त्यागी / Pankaj Tyagi
(D) सुमन देशमुख / Suman Deshmukh
उत्तर: (A) डीएस वीरैया / D. S. Veeraiah
Explanation: इस पुस्तक में डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके सामाजिक न्याय पर दृष्टिकोण को वर्णित किया गया है।
5. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) दलजीत चौधरी / Daljit Chaudhary
(B) पवन मेहता / Pawan Mehta
(C) पराग जैन / Parag Jain
(D) रवि सिन्हा / Ravi Sinha
उत्तर: (C) पराग जैन / Parag Jain
Explanation: पराग जैन को भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी RAW का नया प्रमुख बनाया गया है।
6. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने किस ऑपरेशन के तहत साइबर अपराध और डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले से जुड़े खातों का खुलासा किया है?
(A) ऑपरेशन बिहाली / Operation Bihali
(B) ऑपरेशन सिंदूर / Operation Sindoor
(C) ऑपरेशन फेसवॉश / Operation Face Wash
(D) ऑपरेशन चक्र V / Operation Chakra V
उत्तर: (D) ऑपरेशन चक्र V / Operation Chakra V
Explanation: CBI ने इस अभियान के तहत कई फर्जी बैंक खातों और डिजिटल धोखाधड़ी मामलों का भंडाफोड़ किया है।
7. किस राज्य ने शिक्षकों के लिए ‘हमारे शिक्षक’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ई-अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है?
(A) झारखंड / Jharkhand
(B) गोवा / Goa
(C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(D) ओडिशा / Odisha
उत्तर: (C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Explanation: शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और निगरानी बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
8. भारत ने हाल ही में पठानकोट से गुलाब की खुशबू वाली लीची की पहली खेप किस देश को निर्यात की है?
(A) कुवैत / Kuwait
(B) कतर / Qatar
(C) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(D) संयुक्त अरब अमीरात / UAE
उत्तर: (B) कतर / Qatar
Explanation: यह निर्यात भारत की कृषि निर्यात क्षमताओं को वैश्विक बाजार में बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रयास है।
9. वर्ष 2025 का गोडेल पुरस्कार डेविड जुकरमैन के साथ किसे प्रदान किया गया है?
(A) राजीव मेहता / Rajiv Mehta
(B) ईशान चट्टोपाध्याय / Eshan Chattopadhyay
(C) पुनीत जैन / Punit Jain
(D) सृष्टि वर्मा / Srishti Verma
उत्तर: (B) ईशान चट्टोपाध्याय / Eshan Chattopadhyay
Explanation: उन्हें कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय शोध उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
10. केंद्र सरकार ने जनजातीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित करने हेतु कौन सी पहल शुरू की है?
(A) बिरसा मुंडे / Birsa Munde
(B) आदि कर्मयोगी / Adi Karmayogi
(C) वन मित्र / Van Mitra
(D) डिजिटल जनजाति / Digital Tribe
उत्तर: (B) आदि कर्मयोगी / Adi Karmayogi
Explanation: इस पहल का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के लिए संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन को बेहतर बनाना है।
11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस क्रम की प्रगति (PRAGATI) बैठक की अध्यक्षता की है?
(A) 45वीं / 45th
(B) 46वीं / 46th
(C) 47वीं / 47th
(D) 48वीं / 48th
उत्तर: (D) 48वीं / 48th
Explanation: प्रगति एक आईसीटी आधारित प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करना है।
12. किस देश में अलीयावती लोंगकुमेर को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) उत्तर कोरिया / North Korea
(B) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(C) जापान / Japan
(D) इंडोनेशिया / Indonesia
उत्तर: (A) उत्तर कोरिया / North Korea
Explanation: यह नियुक्ति भारत के कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।
13. राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा किसे दिया गया है?
(A) ओडिशा / Odisha
(B) असम / Assam
(C) केरल / Kerala
(D) हरियाणा / Haryana
उत्तर: (C) केरल / Kerala
Explanation: केरल को इसकी पर्यावरणीय जागरूकता और जैव विविधता के संरक्षण के प्रयासों के लिए यह मान्यता दी गई है।
14. अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 27 जून / 27 June
(B) 28 जून / 28 June
(C) 29 जून / 29 June
(D) 30 जून / 30 June
उत्तर: (D) 30 जून / 30 June
Explanation: यह दिन विश्व की संसदों की भूमिका और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उनके योगदान को याद करने हेतु मनाया जाता है।
15. होनहार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय खिलाड़ी वजीफा योजना किस संगठन ने शुरू की है?
(A) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ / All India Chess Federation
(B) स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया / Sports Authority of India
(C) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ / All India Football Federation
(D) खेल मंत्रालय / Ministry of Sports
उत्तर: (A) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ / All India Chess Federation
Explanation: इस योजना का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देना है ताकि वे खेलों में उत्कृष्टता हासिल कर सकें।