GK Questions: करंट अफेयर्स और स्टैटिक GK के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

GK Questions: करंट अफेयर्स और स्टैटिक GK के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

GK Questions: यहां आर्मी स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव से लेकर कोयला क्षेत्र के डिजिटल प्लेटफॉर्म तक के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हैं। ये जानकारी SSC, UPSC, बैंक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी है। अपनी तैयारी को मजबूत करें।

1. हाल ही में आर्मी स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन भारतीय सेना द्वारा कहाँ किया गया?
Answer:— New Delhi

2. हाल ही में भारत के किस शहर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी घोषित किया गया है?
Answer:— Lucknow

3. हाल ही में ड्रोन-रोधी अभ्यास, “वायु समन्वय-II” का सफल परिक्षण किसके द्वारा आयोजित किया गया?
Answer:— Indian Army

4. इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस (ICA) वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 की रैंकिंग में विश्व स्तर पर प्रथम स्थान किस भारतीय सहकारी संस्था ने प्राप्त किया?
Answer:— Amul (GCMMF)

5. किस संगठन ने EPFO के साथ मिलकर पेंशनभोगियों के लिए घर-घर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) सेवा शुरू की है?
Answer:— India Post Payments Bank (IPPB)

6. राष्ट्रीय एफपीओ कॉन्क्लेव 2025 (National FPO Conclave 2025) का उद्घाटन किसने किया?
Answer:— Shivraj Singh Chouhan

7. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने हाल ही में किस कंपनी के साथ लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक के डिज़ाइन और निर्माण के लिए समझौता किया है?
Answer:— Swan Defence & Heavy Industries Limited (SDHI)

8. एशिया पैसिफिक सिटीज़ समिट (2025 APCS) 2025 का आयोजन पहली बार किस स्थान पर किया गया है?
Answer:— Dubai

9. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने किस प्राधिकरण के साथ ₹500 करोड़ का MoU एलएनजी बंकरिंग सुविधाओं के विकास के लिए किया है?
Answer:— Cochin Port Authority

10. कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता और डिजिटल शासन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कोयला और खान मंत्री ने कौन से दो डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किए?
Answer:— Koyla Shakti Dashboard and Clamp Portal

इन्हें भी पढ़े.  GK Questions: मानव शरीर और पौधों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य, आसान प्रश्नोत्तर संग्रह