GK Questions: भौतिकी में विभिन्न राशियों के SI मात्रक उनके मापन की इकाई बताते हैं। ऊष्मा का SI मात्रक किग्रा·मी²/से³ है, घनत्व का किग्रा/मी³, वेग मी/सेकंड, और त्वरण मी/से² है। बल और भार न्यूटन में मापा जाता है। कार्य और ऊर्जा जूल में, शक्ति वाट में होती है। विद्युत धारा एम्पियर, ताप केल्विन, ज्योति तीव्रता कैंडेला, आवेश कुलम्ब और प्रतिरोध ओम में मापा जाता है। अन्य जैसे चुम्बकीय प्रेरण टेसला, ज्योति-फ्लक्स ल्यूमेन और चुम्बकीय फ्लक्स वेबर में होते हैं।
Q1. ऊष्मा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. किग्रा. मी. 2 / से. 3 (Kg.m2/s3)
Q.2. घनत्व का SI मात्रक क्या है ?
Ans. किग्रा./मी. 3 (Kg/m3)
Q.3. वेग का SI मात्रक क्या है ?
Ans. मीटर / सेकंड (m/s)
Q4. त्वरण का SI मात्रक क्या है ?
Ans. मीटर / सेकंड 2 (m/s2)
Q5. बल एवं भार का SI मात्रक क्या है ?
Ans. न्यूटन (N)
Q6. विद्युत् उर्जा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. इलेक्ट्रान वोल्ट
Q.7. कोणीय संवेग का SI मात्रक क्या है ?
Ans. किग्रा. मी. 2 / से. (Kg.m2/s)
Q_8. कार्य एवं ऊर्जा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. जूल (J)
Q_9. शक्ति का SI मात्रक क्या है ?
Ans. वाट (W)
Q10. चुम्बकीय प्रेरण का SI मात्रक क्या है ?
Ans. टेसला या बेबर / मी. 3 (wb/m2)
Q11. पृष्ठ तनाव का SI मात्रक क्या है ?
Ans. न्यूटन / मी. (N/m)
Q12. कोणीय वेग का SI मात्रक क्या है ?
Ans. रेडियन/से. (rad/s)
Q13. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?
Ans. ओम (2)
Q14. आवेश का SI मात्रक क्या है ?
Ans. कुलम्ब (C)
Q15. दूरी का SI मात्रक क्या है ?
Ans. प्रकाश वर्ष
Q16. ज्योति तीव्रता का SI मात्रक क्या है ?
Ans. कैंडेला
Q.17. विद्युत् धारा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. एम्पियर
Q18. ताप का SI मात्रक क्या है ?
Ans. केल्विन
Q19. ज्योति – फ्लक्स का SI मात्रक क्या है ?
Ans. ल्यूमेन
Q20. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या है ?
Ans. वेबर